मानव श्रृंखला में राजकिये तिब्बी कॉलेज का साराहनिये योगदान !
जल-जीवन-हरियाली के लिए बिहार में
बनी 16443 हजार किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला ने अपने
लक्ष्य को पूरा किया! जिन 3 मुद्दों पर
जागरूकता का संदेश दिया गया वह ये थे - #जलजीवनहरियाली और #शराबबंदी के पक्ष
में और #दहेजप्रथा व #बाल_विवाह के खिलाफ
मानव श्रृंखला बनाई गई इसका मुख्य
कार्यक्रम का आयोजन पटना के गांधी मैदान में
हुआ जीसमे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई नेता जुड़े !
बिहार के एक मात्र सरकारी यूनानी
कॉलेज की कमान, नोडल अधिकारी के तौर पे डाo अमिरुद्धिन अंसारी को
सोंपी गयी थी; कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर मो
ज़ियाउद्धिन ने इस सूचारू एवं सफल आयोजन के लिए उनकी प्रशंसा की डाo अमिरुद्धिन अंसारी ने कहा की 200 से अधिक पदाधिकारी (Teaching, Non Teaching, Technical, Para medics), कर्मियों एवं छात्र/ छात्राओं की भीड़ का सही नेतृत्व कर कदम
खुआँ से गांधी मैदान तक ले जाना और वहां सरकार के द्वारा पेहले से तय स्थान पे
मानव श्रृंखला का हिस्सा बनाना और फिर सूचारू रुप से वापस लाना एक चूनौती भरा काम
था जीसमे 50 से अधिक माहिलायें भी शामिल थीं !
सारे लोगों का धन्याबाद करते हुए उनहोने कहा के यह मानव श्रृंखला जिन 3 मुद्दों पर जागरूकता का संदेश देने के लिए बानाया गया उसपे
हम सब भी प्रण लें और आज से दुसरों को भी प्रेरित करें !
#जलजीवनहरियालीअभियान #नशामुक्तबिहार #बालविवाहमुक्तबिहार #दहेजमुक्तबिहार #GTCH #SayNoToChildMarriage #HumanChain #Bihar